नई दिल्ली :कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां थम गई हैं. ऐसे में क्रिकेट सहित बाकी सभी खेलों को रद या स्थगित किया जा चुका है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं. दरअसल, इस लॉकडाउन में टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन वे इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं.
ऐसे में शनिवार को रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी इंस्टाग्राम पर लाइव आए, जहां उन्होंने क्रिकेट को लेकर काफी बातें कीं. मगर इसी बीच भारत के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने गाली दे दी. दरअसल, लाइव के दौरान मोहम्मद शमी खराब नेटवर्क से परेशान हो रहे थे, जिस कारण रोहित से उनका संपर्क टूट रहा था.
पूरे सेशन में ऐसा दो-तीन बार हुआ था. इसी बीच रोहित फैंस के सवालों का जवाब देने की कोशिश करने लगे. जब शमी वापस रोहित से जुड़े तो हिटमैन ने कहा कि वो संपर्क टूटने के दौरान फैंस के सवालों के जवाब देने की सोच रहे थे, मगर किसी ने अच्छे सवाल ही नहीं पूछे. साथ ही उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कह दिए. रोहित ने कहा, “कोई अच्छे सवाल ही नहीं पूछ रहा, बस हर कोई हाय, हैलो ही कर रहा है.”
बातचीत में शमी ने उनसे उनके तीन दोहरे शतकों में से सबसे खास दोहरे शतक को चुनने के लिए कहा. ऐसे में रोहित ने कहा, “पहला दोहरा शतक तो वैसे ही यादगार है. पहली बार इतनी बड़ी पारी खेली थी. दूसरा दोहरा शतक वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. इसीलिए वो भी खास है.” गौरतलब है कि रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 264 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
अपने तीसरे दोहरे शतक के बारे में रोहित ने कहा, “वो पारी इसीलिए भी खास है, क्योंकि उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी. इसी वजह से तीनों पारियां मेरे लिए सबसे खास और यादगार हैं.”
इस चैट सेशन में रोहित ने मौजूदा गेंदबाजों में कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया. उन्होंने कहा, “वैसे तो टीम इंडिया में अच्छे गेंदबाजों की कमी नहीं हैं, मगर दुनिया में से बेहतरीन गेंदबाजों को चुनने की बात की जाए तो मुझे साउथ अफ्रीका के रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड की गेंदबाजी पसंद हैं.”