ETV Bharat / sports

वॉर्नर और स्मिथ की मौजूदगी में इस बार पूरी तरह से अलग होगी ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला: रोहित शर्मा

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:36 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा,  'मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा.'

Rohit Sharma
Rohit Sharma

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा.

भारत ने 2018-19 की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि तब वार्नर और स्मिथ नहीं थे. इन दोनों पर गेंद से छेड़छाड़ के कारण उस समय एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था.

रोहित ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल (पिंडली की चोट) हो गया था.'

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं. इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा.'

रोहित के अनुसार पारी का आगाज करना चुनौती है जो उनको पसंद है. इसका सबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी. वह हालांकि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार थे जब टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिए थे.

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया था कि मुझे टेस्ट मैचों में भी पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है. यह दो साल पुरानी बात है. मैं तभी से खुद को तैयार कर रहा था.'

रोहित ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देखने में कोई मजा नहीं आता है. उन्होंने कहा, 'आप मौका चाहते हो. हर कोई क्रीज पर उतरना चाहता है. मैं भी मैच देखना नहीं खेलना चाहता था. जब मौका मिला तो मैं तैयार था. कुछ तकनीकी पहलू थे जिन पर मुझे ध्यान देना था.'

रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला काफी रोमांचक होगी क्योंकि भारतीय टीम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही है. उन्होंने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई विरोधी टीम के हाथों से मैच छीनना चाहता है. अगर (कोविड-19 महामारी के बावजूद) यह श्रृंखला होती है तो यह शानदार श्रृंखला होगी.'

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत को टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है जिसके बाद उसे जनवरी तक टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. लेकिन कोरोनावायरस के विश्व भर में फैले प्रकोप के कारण इसको लेकर आशंकाएं भी जतायी जा रही हैं.

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा.

भारत ने 2018-19 की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि तब वार्नर और स्मिथ नहीं थे. इन दोनों पर गेंद से छेड़छाड़ के कारण उस समय एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था.

रोहित ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल (पिंडली की चोट) हो गया था.'

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं. इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा.'

रोहित के अनुसार पारी का आगाज करना चुनौती है जो उनको पसंद है. इसका सबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी. वह हालांकि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार थे जब टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिए थे.

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया था कि मुझे टेस्ट मैचों में भी पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है. यह दो साल पुरानी बात है. मैं तभी से खुद को तैयार कर रहा था.'

रोहित ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देखने में कोई मजा नहीं आता है. उन्होंने कहा, 'आप मौका चाहते हो. हर कोई क्रीज पर उतरना चाहता है. मैं भी मैच देखना नहीं खेलना चाहता था. जब मौका मिला तो मैं तैयार था. कुछ तकनीकी पहलू थे जिन पर मुझे ध्यान देना था.'

रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला काफी रोमांचक होगी क्योंकि भारतीय टीम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही है. उन्होंने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई विरोधी टीम के हाथों से मैच छीनना चाहता है. अगर (कोविड-19 महामारी के बावजूद) यह श्रृंखला होती है तो यह शानदार श्रृंखला होगी.'

David Warner, AUSvsIND, Steve Smith, Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत को टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है जिसके बाद उसे जनवरी तक टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. लेकिन कोरोनावायरस के विश्व भर में फैले प्रकोप के कारण इसको लेकर आशंकाएं भी जतायी जा रही हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.