ETV Bharat / sports

हिटमैन ने चहल की तारीफों के बांधे पुल, गेंदबाजी को यूं सराहा - युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने स्पिनर युजवेंद्र चहल के बारे में कहा,"पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है."

ROHIT
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:50 PM IST

नागपुर : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में वापसी में एक बार फिर से बीच के ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे जिसने भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया.

एकदिवसीय विश्व कप के बाद चहल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गयी थी. चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नये खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे.

युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि कुलदीप को अब भी टीम में मौके का इंतजार है.

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 से पहले शनिवार को कहा,"ये काफी नयी टीम है लेकिन पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है."भारतीय कप्तान ने कहा,"उसने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनायी. उसके बाद से ही वे टीम का अहम सदस्य है और उन्होंने इस सीरीज में भी साबित किया कि बीच के ओवरों में वह टीम के लिए कितने उपयोगी हैं."रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है. राजकोट के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक ही ओवर में मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार का विकेट चटकाकर बांग्लादेश की रनगति को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें- ग्रीम स्मिथ बन सकते हैं सीएसए के पहले निदेशक

उन्होंने कहा,"चहल जानता है कि वे क्या करने की कोशिश कर रहा है और वह यह भी जानता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है. वो खेल में हमेशा बल्लेबाज से आगे रहना चाहता है. इस कारण से किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. वह इसे अच्छी तरह समझ चुका है. उसके पास विविधता और कौशल की कमी नहीं है."

नागपुर : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में वापसी में एक बार फिर से बीच के ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे जिसने भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया.

एकदिवसीय विश्व कप के बाद चहल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गयी थी. चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नये खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे.

युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि कुलदीप को अब भी टीम में मौके का इंतजार है.

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 से पहले शनिवार को कहा,"ये काफी नयी टीम है लेकिन पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है."भारतीय कप्तान ने कहा,"उसने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनायी. उसके बाद से ही वे टीम का अहम सदस्य है और उन्होंने इस सीरीज में भी साबित किया कि बीच के ओवरों में वह टीम के लिए कितने उपयोगी हैं."रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है. राजकोट के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक ही ओवर में मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार का विकेट चटकाकर बांग्लादेश की रनगति को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें- ग्रीम स्मिथ बन सकते हैं सीएसए के पहले निदेशक

उन्होंने कहा,"चहल जानता है कि वे क्या करने की कोशिश कर रहा है और वह यह भी जानता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है. वो खेल में हमेशा बल्लेबाज से आगे रहना चाहता है. इस कारण से किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. वह इसे अच्छी तरह समझ चुका है. उसके पास विविधता और कौशल की कमी नहीं है."

Intro:Body:

हिटमैन ने चहल की तारीफों के बांधे पुल, गेंदबाजी को यूं सराहा





नागपुर : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में वापसी में एक बार फिर से बीच के ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे जिसने भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया.

एकदिवसीय विश्व कप के बाद चहल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गयी थी. चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नये खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे.

चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि कुलदीप को अब भी टीम में मौके का इंतजार है.

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 से पहले शनिवार को कहा,"ये काफी नयी टीम है लेकिन पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है."

भारतीय कप्तान ने कहा,"उसने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनायी. उसके बाद से ही वे टीम का अहम सदस्य है और उन्होंने इस सीरीज में भी साबित किया कि बीच के ओवरों में वह टीम के लिए कितने उपयोगी हैं."

रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है. राजकोट के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक ही ओवर में मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार का विकेट चटकाकर बांग्लादेश की रनगति को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कहा,"चहल जानता है कि वे क्या करने की कोशिश कर रहा है और वह यह भी जानता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है. वो खेल में हमेशा बल्लेबाज से आगे रहना चाहता है. इस कारण से किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. वह इसे अच्छी तरह समझ चुका है. उसके पास विविधता और कौशल की कमी नहीं है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.