हैदराबाद : श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कुछ ही दिनों में किया जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच गुवाहटी मं 5 जनवरी को, दूसरा मैच इंदौर में 7 जनवरी को और तीसरा पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा.
बोर्ड को दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं. एक वेबसाइट को बोर्ड के सूत्र ने बताया, ''सेलेक्टर्स टी20 टीम में किसी को भी आसानी से आराम नहीं देते लेकिन रोहित काफी समय से खेल रहे हैं. उन्होंने बोर्ड को बता दिया है कि वो इस सीरीज से ब्रेक लेना चाहते हैं.
धवन को मिल सकता है मौका
रोहित की अनुपस्थिति से शिखर धवन की टीम में वापसी हो सकती है. धवन घुटने की चोट से उबर रहे हैं. चोट की वजह से शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल नहीं हो सके. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं.
मुबंई इंडियन्स के इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, मात्र 35 गेंदो में जड़े 94 रन
वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान केरन पोलार्ड (74) की दमदार पारियों के बूते 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसे भारत ने 48.4 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.