विशाखापट्टनम : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन शुरूआत की है.
इस मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने मैदान पर कदम रखते ही 47 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 47 सालों में ये पहला मौका है जब घरेलू जमीन पर बिलकुल नई भारतीय टेस्ट जोड़ी मैदान पर उतरी हो.
इससे पहले साल 1972 में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में टेस्ट मैच खेला था.
ये भी पढ़े- गांधी जयंती पर टीम इंडिया ने फिर से लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
इस दौरान रोहित ज्यादा आक्रामक नजर आए. रोहित ने अपनी आक्रामक पारी में 174 गेंदो में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए तो वहीं मयंक अग्रवाल 84 रन बानकर नाबाद रहे. दोनों के बीच मैच का पहले दिन खत्म होने तक 202 रनों की शानदार साझेदारी हो गई है.
भारत ने मैच का पहला दिन समाप्त होने तक बिना विकेट गवांए 202 रन बना लिए हैं.