दुबई : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का आगामी सत्र वास्तव में खास होगा. उथप्पा ने ये भी कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच आयोजित हो रहा ये टूर्नामेंट ये हमारी जिंदगियों में सामान्य स्थिति पैदा करने का काम करेगा. रोबिन उथप्पा इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. उथप्पा ने यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की है
आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किए गए वीडियो में रॉबिन उथप्पा कहते हैं, "केवल व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि एक टीम के रूप में खेलने, प्रतिस्पर्धा करने और वापस पाने के लिए बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि मुझे बहुत मजा आया. निश्चित रूप से ये इस साल वास्तव में आइपीएल विशेष होने जा रहा है, बस इस वजह से कि हम सभी एक मानव रेस के रूप में रह गए हैं. मैं स्पोर्ट्स के जरिए साधारण स्थिति आने की ओर देख रहा हूं."
रॉबिन उथप्पा ने ये भी कहा है कि हमारी टीम का उद्देश्य आइपीएल की ट्रॉफी जीतना है. उन्होंने कहा, "भारतीय और दुनिया के अन्य देशों के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं." वहीं, 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ में रॉबिन उथप्पा ने कहा, "यशस्वी भविष्य के लिए एक बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के लिए खेलने के लिए उनके लिए आइपीएल अच्छा रहेगा."
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार आइपीएल का आयोजन भारत के बाहर किया जा रहा है. मार्च से मई तक खेला जाने वाला टूर्नामेंट अब 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. यूएई में अबू धाबी, दुबई और शारजाह में आइपीएल के सभी 60 मुकाबले होंगे. पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना अबू धाबी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.