लंदन: ऋषभ पंत ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दो वनडे में दो अर्धशतक जमाए.
बेल ने एक वेबसाइट से कहा, ''मैं उसके बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता हूं. ऐसा अहसास होता है जैसे वह भविष्य है और वो विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनने की राह पर है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह दुर्लभ प्रतिभा और ये उसकी शुरुआत है लेकिन उसका करियर सफल है. वो अविश्वसनीय खिलाड़ी है. वो वास्तविक मैच विजेता है.''
ये भी पढ़ें- मुंबई में मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए.''
ये भी पढ़ें- बटलर को सैम करन में दिखी धोनी की झलक, जानिए क्या कहा
बेल ने कहा, ''उसके लिए ये सीरीज शानदार रही. तीनों प्रारूपों में उसने बेहतरीन खेल दिखाया. आज मैंने उसमें एक शांतचित बल्लेबाज भी देखा. उसने जोखिम भरे शॉट नहीं खेले और केवल लप्पेबाजी नहीं की.''