गयाना : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज की. 42 गेंद पर 65 रन बनाने वाले पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है जिनहोंने टी-20 में सबसे अधिक रन बनाए हैं. ये पंत के करियर का 18वां टी-20 मैच था.
कोहली ने की पंत की तारीफ
कप्तान विराट कोहली ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, "सीरीज में पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा. पहले दो मैचों के लिए वह निराश थे कि उन्होंने रन नहीं बनाए. वह वास्तव में अच्छा खेल रहे थे, गेंद को अच्छी तरह से मार रहे थे लेकिन यही टी-20 क्रिकेट है और कभी-कभी ऐसा होता है."
2017 में किया था डेब्यू
इसके पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था. उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 56 रन बनाए थे. उसी साल इसी मैच में पंत ने अपने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.
वेस्टइंडीज ने दिया था भारत को 147 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि धोनी की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर पंत का सेलेक्शन तीनों फॉर्मेट के लिए हुआ है. वे अभी 3 वनडे और 2 टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे.
उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. पंत ने 65 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया.