हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स के के कई खिलाड़ी जारी आईपीएल 2020 में चोट से जूझ रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन को कंधे में चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था, उसके बाद अमित मिश्रा हाथ में चोट के कारण आईपीएल 2020 से ही बाहर हो गए. अब इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत की फिटनेस पर दिल्ली की टीम काफी ध्यान दे रही है.
पंत ने अपने दो मैच इंजरी के कारण छोड़ दिए लेकिन अब शनिवार को शारजाह में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से वापसी की तैयारी कर रहे हैं. पंत का बुधवार को एक छोटा सा फिटनेस टेस्ट किया गया था. इसका वीडियो ट्विटर पर आईपीएल ने शेयर किया था. वे दौड़ रहे थे और स्टाफ मेंबर्स टाइम नोट कर रहे थे.
-
A quick fitness test for Rishabh Pant ahead of today's game.#Dream11IPL pic.twitter.com/WGjJpvZIqH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A quick fitness test for Rishabh Pant ahead of today's game.#Dream11IPL pic.twitter.com/WGjJpvZIqH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020A quick fitness test for Rishabh Pant ahead of today's game.#Dream11IPL pic.twitter.com/WGjJpvZIqH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020
इस वीडियो को देख कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पंत को ट्रोल कर दिया. उस वीडियो में पंत का वजम काफी बढ़ा हुआ लग रहा था. लोगों ने कमेंट कर उनके लिए 'मोटा' और 'पेटू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि पंत के बीते मैच में न खेलने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे. मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वो एक सप्ताह आराम करेंगे."