ETV Bharat / sports

अफरीदी को आउट करने के बाद बोले राउफ, 'लाला माफ कर दो' - शाहिद अफरीदी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं.

Haris Rauf
Haris Rauf
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:28 PM IST

कराची : हारिस राउफ ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे एलिमिनेटर में शाहिद अफरीदी को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी. सुल्तांस की तरफ से खेल रहे अफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए.

नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी. अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए." जैसे ही राउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही राउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी.

पीएसएल के टिवटर पर ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें राउफ, "अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला." राउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं.

Haris Rauf
शाहिद अफरीदी से माफी मांगते हुए हारिस राउफ

PSL 2020: मुल्तान सुल्तांस को 25 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स

कलंदर्स ने ये मैच 25 रनों से जीता और राउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई. कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है. राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.

कराची : हारिस राउफ ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे एलिमिनेटर में शाहिद अफरीदी को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी. सुल्तांस की तरफ से खेल रहे अफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए.

नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी. अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए." जैसे ही राउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही राउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी.

पीएसएल के टिवटर पर ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें राउफ, "अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला." राउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं.

Haris Rauf
शाहिद अफरीदी से माफी मांगते हुए हारिस राउफ

PSL 2020: मुल्तान सुल्तांस को 25 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स

कलंदर्स ने ये मैच 25 रनों से जीता और राउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई. कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है. राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.