ETV Bharat / sports

रिकी पोंटिंग ने इस गेंदबाज के ओवर को बताया करियर का बेस्ट ओवर

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:29 PM IST

2005 के एशेज सीरीज के दौरान फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को काफी परेशान किया था. फ्लिंटॉफ द्वारा फेंके गए इस ओवर में पोंटिंग बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे.

Rickey Ponting
Rickey Ponting

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एजबेस्टन में 2005 में खेले गए एशेज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा फेंका गया एक ओवर उनके करियर का सबसे शानदार ओवर था जिसका उन्होंने सामना किया था.

इस मैच में फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को काफी परेशान किया था. पोंटिंग इस ओवर में बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे. फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया था. संयोग की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने उस ओवर में एक नो-बॉल फेंकी थी और इस लिहाज से वह ओवर की सातवीं गेंद हो गई थी.

Rickey Ponting, Andrew Flintoff, Ashes 2005
आउट होने के बाद निराश होकर लौटते रिकी पोंटिंग

इंग्लैंड क्रिकेट ने उस ओवर का वीडियो भी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. इस विडियो के साथ कैप्शन दिया था- 'क्या रोंगटे खड़े होने के लिए कोई इमोजी होता है.' पोंटिंग ने इस वीडियो पर कहा, 'एक क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा थी.'

इंग्लैंड ने इस मुकाबले की पहली पारी में पहले खेलते हुए 407 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 308 रन का स्कोर खड़ा किया, जिससे इंग्लैंड की टीम को 99 रन की बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 182 रन बनाए, अब कंगारुओं को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उस मैच को अपने दम पर बदलकर रख दिया था. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई. इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल दिखाते हुए मैच में सात विकेट भी लिए थे. इस तरह इंग्लैंड ने रोमांचक तरीखे से ये मुकाबला 2 रन से जीत लिया था.

Rickey Ponting, Andrew Flintoff, Ashes 2005
मैच जीतने के बाद जश्न मनाते एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इससे पहले रिकी पोंटिंग ने कहा था कि एशेज 2005 की सीरीज सर्वकालिक बेस्ट सीरीज में शामिल है. इंग्लैंड ने माइकल वॉनर की कप्तानी में ये एशेज जीती थी.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एजबेस्टन में 2005 में खेले गए एशेज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा फेंका गया एक ओवर उनके करियर का सबसे शानदार ओवर था जिसका उन्होंने सामना किया था.

इस मैच में फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को काफी परेशान किया था. पोंटिंग इस ओवर में बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे. फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया था. संयोग की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने उस ओवर में एक नो-बॉल फेंकी थी और इस लिहाज से वह ओवर की सातवीं गेंद हो गई थी.

Rickey Ponting, Andrew Flintoff, Ashes 2005
आउट होने के बाद निराश होकर लौटते रिकी पोंटिंग

इंग्लैंड क्रिकेट ने उस ओवर का वीडियो भी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. इस विडियो के साथ कैप्शन दिया था- 'क्या रोंगटे खड़े होने के लिए कोई इमोजी होता है.' पोंटिंग ने इस वीडियो पर कहा, 'एक क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा थी.'

इंग्लैंड ने इस मुकाबले की पहली पारी में पहले खेलते हुए 407 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 308 रन का स्कोर खड़ा किया, जिससे इंग्लैंड की टीम को 99 रन की बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 182 रन बनाए, अब कंगारुओं को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उस मैच को अपने दम पर बदलकर रख दिया था. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई. इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल दिखाते हुए मैच में सात विकेट भी लिए थे. इस तरह इंग्लैंड ने रोमांचक तरीखे से ये मुकाबला 2 रन से जीत लिया था.

Rickey Ponting, Andrew Flintoff, Ashes 2005
मैच जीतने के बाद जश्न मनाते एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इससे पहले रिकी पोंटिंग ने कहा था कि एशेज 2005 की सीरीज सर्वकालिक बेस्ट सीरीज में शामिल है. इंग्लैंड ने माइकल वॉनर की कप्तानी में ये एशेज जीती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.