हैदराबाद : भारत-पाक के बीच होने वाले महामुकाबले की टिकटें चंद मिनटों में बिक गई थी. इसके बाद शुरू होता है इन टिकटों को रिसेल करने का खेल.
कितने में बिक रही हैं टिकटें?
इस मुकाबले को लेकर फैंस में इतना उत्साह था कि कुछ ही देर में मैच के सारे टिकट बिक गए, अब इन टिकटों को फिर से रीसेल करके लोग लाखों कमा रहे हैं. शुक्रवार को गोल्ड लेवल का टिकट करीब 4.20 लाख रुपए (6 हजार डॉलर) में बिका है.
अगर दोनों टीमों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर साल 1999 में मैच खेला गया था जिसमें भारत ने 47 रनों से जीत हासिल की थी. 20 साल बाद अब ये टीमें एक बार फिर से आमने सामने होने वाली हैं.
कैसे चलता है टिकटों का खेल?
टिकेट सेल करने वाली एक वेबसाइट के माध्यम से कोई भी अपने टिकट को मनमानी कीमत पर बेच सकता है. शुक्रवार तक वेबसाइट पर 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कैटेगरी के टिकट उपलब्ध थे. हालांकि, वेबसाइट ने यह नहीं बताया कि उसने यह टिकट कितने में खरीदे थे, लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत सने बताई है. वेबसाइट के मुताबिक, ब्रॉन्ज और सिल्वर कैटेगरी के टिकट पूरी तरह बिक गए हैं. आईसीसी द्वारा निर्धारित सबसे मंहगे प्लेटिनम टिकट की कीमत 300 डॉलर (करीब 21 हजार रुपए) थी. अब यही टिकट ऑनलाइन लाखों रुपए में बिक रहे हैं.
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
भारत का इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ मैच बारिश के चलते धुल गया था और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर भी बारिश का साया है. मैनचेस्टर में हल्की बारिश बताई जा रही है और मैच के बीच में कभी कभी धूप भी निकल सकती है.
'पाकिस्तान से कई ज्यादा बेहतर है टीम इंडिया'
अगर बारिश के साथ आंख मिचौली चलती रही तो भारत एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है और हो सकता है कुलदीप यादव को आराम दे दिया जाए.
नीले रंग में रंगा दिखेगा मैनचेस्टर
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दर्शक क्षमता 24,500 है. इसमें से 17,316 (66.6%) टिकट भारतीय दर्शकों ने खरीदे हैं. ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी फैन्स की संख्या 4,706 (18.1%) रहेगी. ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं. इसी कारण इस मैच के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं.