मेलबर्न: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच साइमन कैटिच को 2020 इंडियन प्रीमियर लीग भारत के बाहर खेलने से कोई गुरेज नहीं और उन्हें इस टी20 लीग के साल के अंत में आयोजित होने का भरोसा है.
बीसीसीआई ने तेजी से फैल रही कोविड 19 महामारी के चलते आईपीएल को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. कैटिच ने एक रेडियो से कहा, "यह भले ही ऑस्ट्रेलिया में हो या कहीं और यह बातचीत का अगला दिलचस्प मुद्दा है. कुछ टीमें होंगी जैसे हम, जो इसके विदेश में खेले जाने से भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हमारे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हैं जो ऑस्ट्रेलिया में इन हालात का सचमुच लुत्फ उठायेंगे."
उन्होंने कहा, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैसला होता है लेकिन निश्चित रूप से इसके आयोजन पर जिन स्थितियों पर चर्चा की जा रही है, उनमें से यह एक है.'
भारत में चुनाव के चलते 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था और फिर इसी कारण से 2014 में भी टूर्नमेंट का कुछ हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था.
बीसीसीआई के लिए सितंबर नवंबर में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी की विंडो होगी. इसके लिए भारत को दुबई में एशिया कप से हटना होगा या फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने पर सहमति दे.
कैटिच ने कहा कि टी20 विश्व कप को गर्मियों के बाद कराने का विकल्प है. उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप इस समय सभी आयोजकों के लिए प्राथमिकता है. वे इसे ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के कराने की कोशिश करेंगे."