दुबई : दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई खिलाड़ी खेले लेकिन उस सब में से सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सालों से केवल एक ही टीम के लिए खेला है. दाए हाथ के शानदार बल्लेबाज कोहली साल 2008 में बैंगलोर टीम से जुड़े थे और फिर वे इसके कप्तान भी बने.
अब वे आईपीएल के 13वें सीजन की भी कप्तानी करने वाले हैं और वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वे आरसीबी की कमान साल 2013 से संभाल रहे हैं. साल 2016 में उनके नेतृत्व में टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी.
विराट से जब पूछा गया कि क्या वे कभी आरसीबी को छोड़ेंगे, तो इसका उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं इस फ्रेंचाइजी को कभी नहीं छोडूंगा. 12 साल से ये सफर बेहद शानदार रहा है. फैंस के लिए हमें खिताब जीतना है. तीन बार हम खिताबी जीत के कराब भी पहुंचे लेकिन इसे हासिल नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: खिताब जीतने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत - उमेश यादव
उन्होंने कहा, "12 साल से जिस तरह इस टीम में मेरा ख्याल रखा गया, मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, मैं इसे छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता. सीजन अच्छा या बुरा होने पर आप भावुक हो सकते हैं लेकिन मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, इस टीम के लिए खेलूंगा और इसे कभी नहीं छोडूंगा."