रावलपिंडी : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में अधिकतर समय तक बारिश ही होती रही, जिससे कि आखिरकार मैच ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ. मैच के चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि तीसरे दिन केवल 5.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका था. वहीं, दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था.
आबिद अली और बाबर आजम ने लगाया शतक
पांचवें दिन धनंजय डी सिल्वा ने 87 और कुशल परेरा छह रन से आगे खेलना शुरू किया और डी सिल्वा ने अपना शतक पूरा किया. श्रीलंका ने छह विकेट पर 308 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे आबिद अली और बाबर आजम ने शतक लगाए.
टेस्ट और वनडे पदार्पण में शतक लगाया
आबिद ने 201 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. वो विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे पदार्पण में शतक लगाया है. आबिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में अपने पदार्पण वनडे में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी.
आबिद अली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे-टेस्ट डेब्यू मैच में मचाया धमाल
बाबर ने 128 गेंदों पर 102 रन की नाबाद शतकीय पारी में 14 चौके जड़े. घर में बाबर का यह पहला शतक है. उनके अलावा कप्तान अजहर अली ने 36 रनों का योगदान दिया.