अहमदाबाद : भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए भी मशहूर हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने नए लुक को अपने फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने अपने नए हेयरकट की तस्वीर शेयर की, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी अंगूठे की चोट के कारण वो इंग्लैंड के दौरे से बाहर हो गए थे.
जडेजा ने अपने नए हेयरकट की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा- नियमों को भूल जाओ, अगर आपको पसंद है तो पहन लो.
-
Forget the rules, if you like it, wear it. #creatyourownstyle #dresswell pic.twitter.com/ChCY5bClHj
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forget the rules, if you like it, wear it. #creatyourownstyle #dresswell pic.twitter.com/ChCY5bClHj
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 4, 2021Forget the rules, if you like it, wear it. #creatyourownstyle #dresswell pic.twitter.com/ChCY5bClHj
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 4, 2021
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जडेजा को टीम में नहीं चुना गया है. हो सकता है कि वो अब वनडे सीरीज में भारतीय टीम से जुड़ें.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को तीसरे दिन बल्लेबाजी के समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद फ्रैक्चर होने के चलते ना सिर्फ उनको ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ना पड़ा, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
यह भी पढ़ें- आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय महिला ट्रैप टीम ने सिल्वर पर साधा निशाना
मगर आज से अनुभवी ऑलराउंडर ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अभ्यास शुरू कर दिया है. जडेजा का मैदान पर वापस लौटना इस बात की ओर इशारा करता है कि, उनको इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में मौका मिल सकता है.