दुबई : दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच को मांकडिंग आउट नहीं किया जबकि वे लाइन से काफी बाहर जा चुके थे. हालांकि इस मैच के बाद अश्विन ने ट्विटर पर साफ किया कि उनकी ये 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निग है.
-
Thammudu Finch out cheyyala - Ashwin Anna 😂 #RCBvDC pic.twitter.com/KyVS3jRPFQ
— 🎭Yeswanth(యశ్వంత్) 💫 (@yeswanth86) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thammudu Finch out cheyyala - Ashwin Anna 😂 #RCBvDC pic.twitter.com/KyVS3jRPFQ
— 🎭Yeswanth(యశ్వంత్) 💫 (@yeswanth86) October 5, 2020Thammudu Finch out cheyyala - Ashwin Anna 😂 #RCBvDC pic.twitter.com/KyVS3jRPFQ
— 🎭Yeswanth(యశ్వంత్) 💫 (@yeswanth86) October 5, 2020
आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए अश्विन की चौथी गेंद पर डिलिवरी से पहले ही फिंच लाइन से काफी बाहर निकल गए थे. लेकिन सभी को चौंकाते हुए अश्विन ने उनको आउट नहीं किया और उनको वॉर्निंग दे कर छोड़ दिया.
गौरतलब है कि पिछले आईपीएल सीजन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को इस तरह आउट करने के लिए काफी आलोचना सहनी पड़ी थी. हालांकि इस तरह आउट करना नियम के तहत है लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये स्पिरिट ऑफ द गेम के खिलाफ है. उन्होंने इस बार फिंच को वॉर्निंग दे कर छोड़ दिया लेकिन हो सकता है कि आगे से वो वॉर्निंग न दें.
यह भी पढ़ें- VIDEO : कोहली ने गेंद पर लगाया लार, गलती का हुआ अहसास को दी ऐसी प्रतिक्रिया
मैच खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात रखी और लिखा- चलिए इसे साफ करते हैं! 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निंग. मैं इसे आधिकारिक तौर पर बता रहा हूं और भविष्य में मुझे कुछ मत कहना. रिकी पोंटिंग, एरॉन फिंच और मैं दोस्त हैं.