मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को खुशी जताई है कि बार्सिलोना जैसी टीम मैदान पर वापसी करने में सफल ही. स्पेनिश लीग ने कोरोनावायरस के कारण 100 दिनों के अंतराल के बाद वापसी की है. बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने स्पैनीश लीग की वापसी के पहले मैच में रियल मालोर्का को 4-0 से हरा दिया.
शास्त्री ने मेसी और बार्सिलोना के मालोर्का के खिलाफ हुए मैच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टीम को मैदान पर वापसी करते, लाइव खेलते और किक मारते देख अच्छा लग रहा है."
कोविड-19 के कारण खेल जगत को रोक कर रख दिया था, लेकिन धीरे-धीरे यूरोप की कई फुटबॉल लीग मैदान पर वापसी कर चुकी हैं और कुछ करने वाली हैं.
भारत में हालांकि स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. अगर हालात सामान्य होते तो इस समय आईपीएल का शोर शराबा होता लेकिन बीसीसीआई ने इसे कोरोनावायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है.
यह भी पढ़ें-'लार पर प्रतिबंध से गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी'
इसी कारण ऑस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं. अगर विश्व कप स्थगित होता है तो इस समय सीमा में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है.