ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, ये है वजह - हेड कोच

भारत की वेस्टइंडीज सीरीज के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल बतौर हेड कोच खत्म हो जाएगा. नए हेड कोच के लिए कई आवेदन आ चुके हैं. रवि शास्त्री ने भी आवेदन दिया है, कहा जा रहा है कि वे इस बार फिर हेड कोच का पद अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं.

RAVI
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 7:58 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत की वेस्टइंडीज सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा. अब नए कोच के तलाश जारी है. हालांकि रवि शास्त्री ने दोबारा कोच के पद के लिए फिर से आवेदन दिया है. कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री के दोबारा कोच बनने की इच्छा जताई थी.

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया के नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज जारी रही. हालांकि बल्लेबाजी क्रम में खामी के बावजूद रवि शास्त्री को ही हेड कोच बनने के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. ऐसा उनके ट्रैक रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के कारण बताया गया है.

हेड कोच रवि शास्त्री
हेड कोच रवि शास्त्री
कब होगा इंटरव्यूदो साल से भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे रवि शास्त्री क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सामने 14 और 15 अगस्त को पेश होंगे. हेड कोच का पद उनको दोबारा मिल सकता है क्योंकि जिन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन दिए हैं उनमें से कोई भी बड़ा नाम नहीं है. साथ ही रवि शास्त्री के साथ विराट कोहली का भी साथ है.पॉजिटिव प्वाइंट्सट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो जुलाई 2017 के बाद से रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर 112 मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने 75 मैच जीते हैं. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 66.96 रहा है, जो कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विन पर्सेंटेज है. इनमें से 72 मैच भारत ने विदेश में खेले हैं.निगेटिव प्वाइंट्स
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री
वहीं, दूसरी ओर रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत की वनडे टीम का मिडिल ऑर्डर हमेश संघर्ष करता नजर आया जिस कारण विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार कर बाहर हो गई थी. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि टीम के मुख्य कोच होने के नाते रवि शास्त्री की ये जिम्मेदारी बनती थी कि वे इस दिक्कत को पहचानें और इसका हल निकालें. मीडिया में ऐसी बातें हो रही हैं कि टेस्ट मैच में भी उन्होंने और विराट कोहली ने नंबर-4 के लिए एक्सपेरिमेंट में काफी समय गंवा दिया. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को भी उन्होंने कई बार ड्रॉप किया.गौरतलब है कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने कई बड़ी सीरीज जीती हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी मौजूद है. दो बार एशिया कप जीते, विश्व कप में भी बेहतरीन स्कोर किया था.

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत की वेस्टइंडीज सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा. अब नए कोच के तलाश जारी है. हालांकि रवि शास्त्री ने दोबारा कोच के पद के लिए फिर से आवेदन दिया है. कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री के दोबारा कोच बनने की इच्छा जताई थी.

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया के नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज जारी रही. हालांकि बल्लेबाजी क्रम में खामी के बावजूद रवि शास्त्री को ही हेड कोच बनने के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. ऐसा उनके ट्रैक रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के कारण बताया गया है.

हेड कोच रवि शास्त्री
हेड कोच रवि शास्त्री
कब होगा इंटरव्यूदो साल से भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे रवि शास्त्री क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सामने 14 और 15 अगस्त को पेश होंगे. हेड कोच का पद उनको दोबारा मिल सकता है क्योंकि जिन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन दिए हैं उनमें से कोई भी बड़ा नाम नहीं है. साथ ही रवि शास्त्री के साथ विराट कोहली का भी साथ है.पॉजिटिव प्वाइंट्सट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो जुलाई 2017 के बाद से रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर 112 मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने 75 मैच जीते हैं. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 66.96 रहा है, जो कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विन पर्सेंटेज है. इनमें से 72 मैच भारत ने विदेश में खेले हैं.निगेटिव प्वाइंट्स
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री
वहीं, दूसरी ओर रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत की वनडे टीम का मिडिल ऑर्डर हमेश संघर्ष करता नजर आया जिस कारण विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार कर बाहर हो गई थी. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि टीम के मुख्य कोच होने के नाते रवि शास्त्री की ये जिम्मेदारी बनती थी कि वे इस दिक्कत को पहचानें और इसका हल निकालें. मीडिया में ऐसी बातें हो रही हैं कि टेस्ट मैच में भी उन्होंने और विराट कोहली ने नंबर-4 के लिए एक्सपेरिमेंट में काफी समय गंवा दिया. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को भी उन्होंने कई बार ड्रॉप किया.गौरतलब है कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने कई बड़ी सीरीज जीती हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी मौजूद है. दो बार एशिया कप जीते, विश्व कप में भी बेहतरीन स्कोर किया था.
Intro:Body:

रवि शास्त्री दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, ये है वजह



हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत की वेस्टइंडीज सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा. अब नए कोच के तलाश जारी है. हालांकि रवि शास्त्री ने दोबारा कोच के पद के लिए फिर से आवेदन दिया है. कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री के दोबारा कोच बनने की इच्छा जताई थी.

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया के नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज जारी रही. हालांकि बल्लेबाजी क्रम में खामी के बावजूद रवि शास्त्री को ही हेड कोच बनने के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. ऐसा उनके ट्रैक रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के कारण बताया गया है.

कब होगा इंटरव्यू

दो साल से भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे रवि शास्त्री क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सामने 14 और 15 अगस्त को पेश होंगे. हेड कोच का पद उनको दोबारा मिल सकता है क्योंकि जिन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन दिए हैं उनमें से कोई भी बड़ा नाम नहीं है. साथ ही रवि शास्त्री के साथ विराट कोहली का भी साथ है.

पॉजीटिव प्वाइंट्स

ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो जुलाई 2017 के बाद से रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर 112 मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने 75 मैच जीते हैं. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 66.96 रहा है, जो कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विन पर्सेंटेज है. इनमें से 72 मैच भारत ने विदेश में खेले हैं.

निगेटिव प्वाइंट्स

वहीं, दूसरी ओर रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत की वनडे टीम का मिडिल ऑर्डर हमेश संघर्ष करता नजर आया जिस कारण विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार कर बाहर हो गई थी. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि टीम के मुख्य कोच होने के नाते रवि शास्त्री की ये जिम्मेदारी बनती थी कि वे इस दिक्कत को पहचानें और इसका हल निकालें. मीडिया में ऐसी बातें हो  रही हैं कि टेस्ट मैच में भी उन्होंने और विराट कोहली ने नंबर-4 के लिए एक्सपेरिमेंट में काफी समय गंवा दिया. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को भी उन्होंने कई बार ड्रॉप किया.

गौरतलब है कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने कई बड़ी सीरीज जीती हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी मौजूद है. दो बार एशिया कप जीते, विश्व कप में भी बेहतरीन स्कोर किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.