जोधपुर: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस सेमीफाइनल में जोधपुर के रवि बिश्नोई भी खेल रहे हैं. जिसको लेकर रवि बिश्नोई के घर पर जश्न का माहौल है.
इस मौके पर ईटीवी भारत पहुंच गया रवि के घर और खास बात की अंडर 19 क्रिकेटर के घर वालें से. सभी परिवार जन मैच देखने में व्यस्त हैं. वही, रवि विश्नोई के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि रवि मैच खेल रहा है उनकी दुआ है कि भारत जीते और रवि बेहतर प्रदर्शन करें वही रवि के पिता ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले रवि ने फोन किया था और कहा था कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे और भारत को जीत दिलाएंगे.
मैच से पहले टीम ने पूर्व अभ्यास किया और वो जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. रवि के पिता ने कहा निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराकर भारत जीतेगा वहीं इस दौरान रवि की माता सिवरी देवी ने कहा कि रवि मैन ऑफ द मैच बनें और इंडिया टीम को जीता कर वर्ल्ड कप घर लेकर आए यहीं उनकी दुआ है और उनकी दुआ 24 घंटे रवि के साथ हैं.
रवि की माता ने कहा कि आज रवि जो टीवी पर खेलते देख अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
सभी घर का सारा काम काज करके टीवी पर निगाहें टिकाए बैठे हैं कि रवि आज भारत के लिए रिकॉर्ड कायम करें इस दौरान रवि की बहन रिंक (अनीता) ने भी रवि को ऑल द बेस्ट कहा वही रवि के चचेरे भाई अशोक विश्नोई और भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि रवि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 172 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. पहले कुल 9 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुराइरा (4) फिर 34 के कुल स्कोर पर फहद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए. सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 56 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली.