ETV Bharat / sports

रवि भारत के लिए वर्ल्ड कप लेकर आए यहीं हमारी दुआ है- रवि बिश्नोई के पिता - INDvsPAK

ईटीवी भारत ने की रवि बिश्नोई के माता-पिता से खास बातचीत. जहां सभी घर वाले एक साथ भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल का घर पर आनंद ले रहे हैं.

Ravi bishnoi
Ravi bishnoi
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:21 AM IST

जोधपुर: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस सेमीफाइनल में जोधपुर के रवि बिश्नोई भी खेल रहे हैं. जिसको लेकर रवि बिश्नोई के घर पर जश्न का माहौल है.

देखिए वीडियो

इस मौके पर ईटीवी भारत पहुंच गया रवि के घर और खास बात की अंडर 19 क्रिकेटर के घर वालें से. सभी परिवार जन मैच देखने में व्यस्त हैं. वही, रवि विश्नोई के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि रवि मैच खेल रहा है उनकी दुआ है कि भारत जीते और रवि बेहतर प्रदर्शन करें वही रवि के पिता ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले रवि ने फोन किया था और कहा था कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे और भारत को जीत दिलाएंगे.

Ravi bishnoi career stats
रवि बिश्नोई का अंडर 19 विश्व कप में अभी तक का परफॉर्मेंस

मैच से पहले टीम ने पूर्व अभ्यास किया और वो जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. रवि के पिता ने कहा निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराकर भारत जीतेगा वहीं इस दौरान रवि की माता सिवरी देवी ने कहा कि रवि मैन ऑफ द मैच बनें और इंडिया टीम को जीता कर वर्ल्ड कप घर लेकर आए यहीं उनकी दुआ है और उनकी दुआ 24 घंटे रवि के साथ हैं.

Ravi bishnoi
रवि बिश्नोई का करियर

रवि की माता ने कहा कि आज रवि जो टीवी पर खेलते देख अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

Ravi bishnoi and under 19 cricket team
भारतीय टीम के साथ रवि

सभी घर का सारा काम काज करके टीवी पर निगाहें टिकाए बैठे हैं कि रवि आज भारत के लिए रिकॉर्ड कायम करें इस दौरान रवि की बहन रिंक (अनीता) ने भी रवि को ऑल द बेस्ट कहा वही रवि के चचेरे भाई अशोक विश्नोई और भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि रवि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.

Ravi bishnoi
रवि बिश्नोई

बता दें कि पाकिस्तान ने सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 172 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. पहले कुल 9 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुराइरा (4) फिर 34 के कुल स्कोर पर फहद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए. सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 56 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली.

जोधपुर: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस सेमीफाइनल में जोधपुर के रवि बिश्नोई भी खेल रहे हैं. जिसको लेकर रवि बिश्नोई के घर पर जश्न का माहौल है.

देखिए वीडियो

इस मौके पर ईटीवी भारत पहुंच गया रवि के घर और खास बात की अंडर 19 क्रिकेटर के घर वालें से. सभी परिवार जन मैच देखने में व्यस्त हैं. वही, रवि विश्नोई के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि रवि मैच खेल रहा है उनकी दुआ है कि भारत जीते और रवि बेहतर प्रदर्शन करें वही रवि के पिता ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले रवि ने फोन किया था और कहा था कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे और भारत को जीत दिलाएंगे.

Ravi bishnoi career stats
रवि बिश्नोई का अंडर 19 विश्व कप में अभी तक का परफॉर्मेंस

मैच से पहले टीम ने पूर्व अभ्यास किया और वो जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. रवि के पिता ने कहा निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराकर भारत जीतेगा वहीं इस दौरान रवि की माता सिवरी देवी ने कहा कि रवि मैन ऑफ द मैच बनें और इंडिया टीम को जीता कर वर्ल्ड कप घर लेकर आए यहीं उनकी दुआ है और उनकी दुआ 24 घंटे रवि के साथ हैं.

Ravi bishnoi
रवि बिश्नोई का करियर

रवि की माता ने कहा कि आज रवि जो टीवी पर खेलते देख अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

Ravi bishnoi and under 19 cricket team
भारतीय टीम के साथ रवि

सभी घर का सारा काम काज करके टीवी पर निगाहें टिकाए बैठे हैं कि रवि आज भारत के लिए रिकॉर्ड कायम करें इस दौरान रवि की बहन रिंक (अनीता) ने भी रवि को ऑल द बेस्ट कहा वही रवि के चचेरे भाई अशोक विश्नोई और भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि रवि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.

Ravi bishnoi
रवि बिश्नोई

बता दें कि पाकिस्तान ने सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 172 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. पहले कुल 9 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुराइरा (4) फिर 34 के कुल स्कोर पर फहद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए. सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 56 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली.

Intro:नोट vo नहीं हो पाया है कृपया डेस्क से करवाएं


Body:जोधपुर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप आज भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मैच है इस सेमीफाइनल में जोधपुर के रवि बिश्नोई भी खेल रहे हैं। जिसको लेकर आज रवि बिश्नोई के घर पर जश्न का माहौल है सभी परिवार जन आज मैच देखने में व्यस्त है वही रवि विश्नोई के पिता मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आज रवि मैच खेल रहा है हमारी दुआ है कि आज भारत में जीते और रवि बेहतर प्रदर्शन करें वही रवि के पिता ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले रवि ने फोन किया था और कहा था कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे और भारत को जीत दिलाएंगे मैच से पहले टीम ने पूर्व अभ्यास किया और जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराकर भारत में जीतेगा वहीं इस दौरान रवि की माता सिवरी देवी ने बताया कि रवि मैन ऑफ द मैच रहे और इंडिया टीम को जीता कर वर्ल्ड कप लेकर आए हमारी दुआ 24 घंटे रवि के साथ हैं वही रवि की माता ने कहा कि आज रवि जो टीवी पर खेलते देख अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं आज सभी घर का सारा काम काज करके टीवी पर निगाहें टिकाए बैठे हैं।कि रवि आज भारत के लिए रिकॉर्ड कायम करें इस दौरान रवि की बहन रिंक वह अनीता ने भी रवि को ऑल द बेस्ट कहा वही रवि के चाचा के भाई अशोक विश्नोई व भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि रवि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।

बाइट मांगीलाल बिश्नोई पिता
बाइट सिवरी देवी माता
बाइट रिंकू बहन
बाइट अशोक चचेरा भाई


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.