नई दिल्ली : अगानिस्तार क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान इन दिनों आईपीएल 2020 के लिए यूएई में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे किस भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी को देख कर प्रेरणा लेते हैं.
राशिद खान ने कहा है कि वे पूर्व भारतीय कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को खेलता देख बड़े हुए हैं.
लेग स्पिनर राशिद खान दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि कुंबले और अफरीदी की गेंदबाजी से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और उनको अपने देश के लिए खेलने के लिए प्रेरणा भी मिली.
राशिद ने कहा, "उन्होंने मुझे प्रेरणा दी और अपने देश के लिए मैं खेल सका." राशिद का कहना है कि अफगानिस्तान में काफी टैलेंट है और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के काबिल भी हैं. सिर्फ उनका टॉप टीमों के खिलाफ खेलने के मौके मिलते रहने चाहिए.
आईपीएल में एसआरएच के लिए खेलने वाले स्पिनर ने बताया, "अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि टीम चाहती है, जो देश की इच्छा है, टी-20 विश्व कप जीतना."
यह भी पढ़ें- IPL 2020: मौरिस, फिंच बदल सकते हैं RCB की किस्मत
उन्होंने बताया, "हमारे पास वो सभी स्किल्स, टैलेंट और आत्मविश्वास है. हमारे पास टैलेंट बहुत है, हमारे पास स्पनिर्स हैं, तेज गेंदबाज हैं, बल्लेबाज भी अच्छे हैं. लेकिन कमी यही है कि हमको बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता."