दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे मैच से पहले अपनी टीम के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की. राशिद ने मैच से पहले अभ्यास करते हुए मुरलीधरन की शैली में कुछ गेंद फेंकी.
राशिद ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. ये एक विकेट बेन स्टोक्स थे जो टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे.
राशिद ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड कर दिया.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को मनीष पांडे (नाबाद 83 रन, 47 गेंदें, 4 चौके, 8 छक्के) और विजय शंकर (नाबाद 52 रन, 51 गेंदें, 6 चौके) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई. 2016 की विजेता ने ये लक्ष्य 18.1 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
हैदराबाद ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर (4) का विकेट खो दिया. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बेन स्टोक्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
आर्चर ने फिर अपने अगले ओवर में लाजवाब इनस्विंग से जॉनी बेयरस्टो (10) का विकेट उखाड़ हैदराबाद का दूसरा विकेट चटका दिया. इसके बाद राजस्थान के गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष ही करते रहे.
मनीष और शंकर ने फिर टीम को दबाव की स्थिति से वापस निकाला. पांडे ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच शंकर ने उनका पूरा साथ दिया और दोनों अंत तक खड़े होकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. पांडे और शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की.