अबु धाबी : राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में हरा कर उनको क्लीन स्वीप कर दिया है. आज अफगानिस्तानी टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज की.
राशिद ने 48 रनों का पारी खेली और 50 ओवर में अफगानिस्तान ने 266 रन बनाए वहीं आयरलैंड को 47.1 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
-
🧹 Afghanistan secured their first-ever clean sweep in an ODI series with a 36-run win over Ireland.
— ICC (@ICC) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They move up to 4th in the CWC Super League standings.#AFGvIRE | Report 👇https://t.co/YjZagBlaH6
">🧹 Afghanistan secured their first-ever clean sweep in an ODI series with a 36-run win over Ireland.
— ICC (@ICC) January 26, 2021
They move up to 4th in the CWC Super League standings.#AFGvIRE | Report 👇https://t.co/YjZagBlaH6🧹 Afghanistan secured their first-ever clean sweep in an ODI series with a 36-run win over Ireland.
— ICC (@ICC) January 26, 2021
They move up to 4th in the CWC Super League standings.#AFGvIRE | Report 👇https://t.co/YjZagBlaH6
अफगानिस्तान की ओर से राशिद के अलावा कप्तान असगर अफगान ने 41 रन बनाए और गुलबदिन नाइब ने 36 रन जड़े. आयरलैंड के लिए सिमी सिंह ने 37 रन देकर 10 ओवर में कीन विकेट लिए. क्रैग यंग ने आठ ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट लिए. एंडी मैकब्राइन ने 10 ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. साथ ही जोशुआ लिटल और हैरी टेक्टर ने भी एक-एक विकेट लिया.
वहीं, आयरलैंड के लिए पॉल स्टिरलिंग ने 118 रनों की पारी खेली. हैरी टेक्टर ने 24 रन बनाए और लॉर्कन टक्टर ने 22 रनों की पारी खेली. वहीं, अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान ने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 43 रन दिए और दो विकेट लिए वहीं नवीन उल हक ने 7.1 ओवर गेंदबाजी कर 45 रन दिया और एक विकेट लिया और मोहम्मद नबी ने भी एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें- CA ने ICC को दी जानकारी... नहीं मिले नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले दर्शक : रिपोर्ट
गौरतलब है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज पॉल स्टर्लिंग बने.