मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 के 24वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की इतनी जबरदस्त पिटाई हुई कि वो शायद ही इस मैच को याद रखना चाहेंगे. राशिद ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर में 110 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
राशिद खान अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने ना सिर्फ निराश किया बल्कि वनडे विश्व कप में एक बेहद खराब रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया.
राशिद ने बनाया बेहद खराब रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान वनडे विश्व कप के एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और इसमें उन्होंने 12.22 की इकानॉमी रेट से 110 रन दिए और उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. वनडे विश्व कप में किसी भी गेंदबाज ने एक पारी में इतने रन नहीं लुटाए. विश्व कप की एक पारी में इतने रन देने वाले राशिद दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
![राशिद खान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3597321_rashid-khan-2.jpg)
वनडे में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज
राशिद खान वनडे क्रिकेट में एक पारी में अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए है. वनडे में एक पारी में अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में माइकल लेविस सबसे आगे हैं. माइकल लुइस ने 2006 में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज है. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 10 ओवर में 110 रन दिए थे.