मुंबई: मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शुक्रवार को कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में फील्डिंग के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे.
इस चोट की वजह से पृथ्वी के इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड जाने पर संदेह के बादल मंडारने लगे हैं. पृथ्वी ओवरथ्रो को रोकने के प्रयास में अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे और मैदान से बाहर चले गए.
दिन का खेल खत्म होने के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "वह अब ठीक लग रहे हैं. मैदान पर उन्हें देखकर ठीक नहीं लग रहा था लेकिन अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. बाद में मुझे फिजियो से पता चला कि क्या हुआ."
गौरतलब है कि डोपिंग की वजह से पृथ्वी शॉ लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे थे. हाल ही में उन्होंने क्रिकेट में वापसी की है. इससे पहले नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच के दौरान ऊंचे शॉट को लपकने की कोशिश में उनकी एड़ी मुड़ गई थी और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था.