राजकोट: मैदानी अंपायर सी शमसुद्दीन पेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल होने के बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. शमसुद्दीन को बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के पहले दिन सोमवार को पेट के निचले हिस्से में गेंद लग गई थी जिससे वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद शमसुद्दीन मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मैदान पर नहीं उतरे और उन्हें चेकअप के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा. शमसुद्दीन की जगह अब यशवंत बर्डे दूसरे मैदानी अंपायर के रूप में उतरेंगे और वो मैच के तीसरे दिन अनंत पद्मनाभन के साथ जुड़ेंगे.
शमसुद्दीन के चोटिल होने के कारण उनके मैदानी साथी अंपायर अनंत पदमनाभन को अकेले ही पहले सेशन में अंपायरिंग करनी पड़ी. उनका साथ देने के लिए स्थानीय अंपायर पीयूष खाकर आए, लेकिन पीयूष केवल स्क्वायर लेग पर ही अंपायरिंग करते दिखाई दिए.
लंच के बाद एस. रवि ने पदमनाभन का साथ दिया और शमसुद्दीन टीवी अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल और सौराष्ट्र का खिताबी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. इसके बाद सौराष्ट्र ने कंडीशन का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 160 ओवरों में 8 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं.