ETV Bharat / sports

गेंद लगने के बाद चोटिल अंपायर शमसुद्दीन हुए रणजी फाइनल मैच से बाहर - राजकोट

पहले दिन लंच के बाद एस. रवि ने दूसरे अंपायर पदमनाभन का साथ दिया और शमसुद्दीन टीवी अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए थे.

ranji trophy final
ranji trophy final
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:01 PM IST

राजकोट: मैदानी अंपायर सी शमसुद्दीन पेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल होने के बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. शमसुद्दीन को बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के पहले दिन सोमवार को पेट के निचले हिस्से में गेंद लग गई थी जिससे वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद शमसुद्दीन मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मैदान पर नहीं उतरे और उन्हें चेकअप के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा. शमसुद्दीन की जगह अब यशवंत बर्डे दूसरे मैदानी अंपायर के रूप में उतरेंगे और वो मैच के तीसरे दिन अनंत पद्मनाभन के साथ जुड़ेंगे.

ranji trophy final
अंपायर शमसुद्दीन

शमसुद्दीन के चोटिल होने के कारण उनके मैदानी साथी अंपायर अनंत पदमनाभन को अकेले ही पहले सेशन में अंपायरिंग करनी पड़ी. उनका साथ देने के लिए स्थानीय अंपायर पीयूष खाकर आए, लेकिन पीयूष केवल स्क्वायर लेग पर ही अंपायरिंग करते दिखाई दिए.

ranji trophy final
रणजी फाइनल में चोटिल अंपायर और उनके रिप्लेसमेंट

लंच के बाद एस. रवि ने पदमनाभन का साथ दिया और शमसुद्दीन टीवी अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए.

ranji trophy final
रणजी फाइनल मैच के शुरू होने के इंतजार में खिलाड़ी

बता दें कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल और सौराष्ट्र का खिताबी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. इसके बाद सौराष्ट्र ने कंडीशन का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 160 ओवरों में 8 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं.

ranji trophy final
शॉट लगाता खिलाड़ी

राजकोट: मैदानी अंपायर सी शमसुद्दीन पेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल होने के बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. शमसुद्दीन को बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के पहले दिन सोमवार को पेट के निचले हिस्से में गेंद लग गई थी जिससे वो चोटिल हो गए थे. इसके बाद शमसुद्दीन मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मैदान पर नहीं उतरे और उन्हें चेकअप के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा. शमसुद्दीन की जगह अब यशवंत बर्डे दूसरे मैदानी अंपायर के रूप में उतरेंगे और वो मैच के तीसरे दिन अनंत पद्मनाभन के साथ जुड़ेंगे.

ranji trophy final
अंपायर शमसुद्दीन

शमसुद्दीन के चोटिल होने के कारण उनके मैदानी साथी अंपायर अनंत पदमनाभन को अकेले ही पहले सेशन में अंपायरिंग करनी पड़ी. उनका साथ देने के लिए स्थानीय अंपायर पीयूष खाकर आए, लेकिन पीयूष केवल स्क्वायर लेग पर ही अंपायरिंग करते दिखाई दिए.

ranji trophy final
रणजी फाइनल में चोटिल अंपायर और उनके रिप्लेसमेंट

लंच के बाद एस. रवि ने पदमनाभन का साथ दिया और शमसुद्दीन टीवी अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए.

ranji trophy final
रणजी फाइनल मैच के शुरू होने के इंतजार में खिलाड़ी

बता दें कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल और सौराष्ट्र का खिताबी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. इसके बाद सौराष्ट्र ने कंडीशन का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 160 ओवरों में 8 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं.

ranji trophy final
शॉट लगाता खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.