हैदराबाद : पूर्व इंग्लिश स्पिनर मॉन्टी पनेसर को लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2020 का पूरा सीजन मिस कर सकते हैं. स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर हो गया है जिस वजह से स्टोक्स अपने पिता के साथ न्यूजीलैंड में ही हैं, बेन आईपीएल खेलने के स्पेस में नहीं हैं.
मॉन्टी पनेसर ने कहा, "बेन स्टोक्स के साथ ये है कि उनके पिता फिलहाल ठीक नहीं हैं. इस वजह से वो न्यूजीलैंड में हैं और मुझे नहीं लगता कि वो आईपीएल के लिए आएंगे."
![बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8944884_klrahul.jpg)
हाल ही में बेन को क्राइस्टचर्च में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था. वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी हैं. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच खेल लिया है जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों हरा दिया है. इस मैच में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और जोफ्रा आर्चर ने अच्छा खेल दिखाया था.
स्टोक्स को पनेसर ने सुपरमैन ऑफ क्रिकेट बताया. उन्होंने कहा कि वो बड़े खिलाड़ी हैं और उनका न होना फ्रेंचाइजी के लिए नुकसान होगा.
हले मैच में बेहतरीन शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई. राजस्थान का यह इस सीजन का पहला मैच था जिसे उसने 16 रनों से जीता.
![बेन स्टोक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9s6a7809_0108newsroom_1596249991_467_0709newsroom_1599486427_193.jpeg)
राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों चले, लेकिन तीन बार की विजेता सीएसके के लिए इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. राजस्थान ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रन बनाए. सीएसके 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी.