हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के 'द ग्रेट वॉल' पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. द ग्रेट वॉल राहुल को जैमी, मिस्टर डिपेंडेबल और जेंटलमैन के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में 11 जनवरी 1973 में हुआ था. उनका जन्म भले ही इंदौर में हुआ को लेकिन वे मराठी हैं. और उनके जन्म के कुछ दिनों के बाद उनका परिवार बेंगलुरू में शिफ्ट हो गया था.
राहुल 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे. राहुल अंडर 15, 17 और 19 में कर्नाटक के लिए खेलते थे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खूब नाम कमाया लेकिन वनडे क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. साल 1996 में उनका वनडे डेब्यू हुआ था, 1998 के अंत तक उन्होंने 65 वनडे में केवल 1700 रन ही बनाए थे.
हालांकि एक दौर 1998-99 में न्यूजीलैंड टूर में ऐसा आया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में कुल 10889 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बाद द्रविड़ ऐसे तीसरे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए.फिर साल 2004 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. द्रविड़ अपनी 286 टेस्ट पारियों में कभी भी गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए. खेले गए 164 टेस्ट मैंचों में द्रविड़ ने कुल 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Ind Vs SL : केएल राहुल बनाम शिखर धवन? विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
द्रविड़ ने अपना आखिरी वनडे मैच कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था और अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला और फिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. राहुल द्रविड़ को अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है.