एंटिगा : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच अनबन की खबरों को हवा मिली थी जब अश्विन को एंटिगा में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था. आपको बता दें कि अश्विन को विंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने चार टेस्ट सेंचुरी बनाई हैं जो विंडीज के खिलाफ रही हैं.
इतना ही नहीं, आईपीएल में भी दोनों के बीच विवाद नजर आया था. आरसीबी और पंजाब के बीच मैच में विराट कोहली ने जब अश्विन का कैच पकड़ा तो अश्विन को गुस्से में अपने ग्लव्स फेंकते देखा गया. उन्होंने मैच के बाद कहा,"मैं बस पैशन के साथ खेलता हूं और विराट भी. बस इतनी सी बात है. आसान बात है."
-
Seaside plus sunset is a deadly combination👌 pic.twitter.com/u7YpSQR9db
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Seaside plus sunset is a deadly combination👌 pic.twitter.com/u7YpSQR9db
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 27, 2019Seaside plus sunset is a deadly combination👌 pic.twitter.com/u7YpSQR9db
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 27, 2019
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Don: क्रिकेट इतिहास का वो खिलाड़ी जिसने जड़ा था केवल तीन ओवर में शतक
विराट कोहली और अश्विन के अलावा इस फोटो में अनुष्का शर्मा, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी हैं. अश्विन ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- सीसाइज और सूर्यअस्त शानदार कॉम्बिनेशन.