ETV Bharat / sports

जयसूर्या की मौत की खबर पर अश्चिन ने जताई चिंता, किया ऐसा ट्वीट - रवीचंद्रन अश्विन

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या की मौत की फर्जी खबर सुनकर सोमवार को हैरान रह गए.

r ashwin
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : सनथ जयसूर्या को लेकर ऐसी फर्जी खबरें आई थी कि हाल में कनाडा की यात्रा के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है. आर अश्विन ने ट्विटर पर लिखा,"सनथ जयसूर्या को लेकर जो खबर है, क्या वो सच में सही है. व्हाट्सएप पर मुझे एक खबर मिली है, लेकिन ट्विटर पर कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है."

फर्जी खबरों में ऐसा कहा गया था कि होंडा सिविक की एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है और उसकी पहचान सनथ जयसूर्या के रूप में की गई है.

  • Is the news on Sanath Jayasuriya true?? I got a news update on what's app but see nothing here on Twitter!!

    — Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
खबरों में ये भी कहा गया कि कनाडा में श्रीलंकाई उच्चायोग ने इन खबरों की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: ग्लेन मैक्ग्रा ने किया दावा, फाइनल में पहुंचेगी ये टीम

हालांकि खुद जयसूर्या ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा ही नहीं की और वो श्रीलंका में पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जयसूर्या ने कहा,"मेरी स्वास्थ्य को लेकर वेबसाइट द्वारा चलाई जा रही फर्जी खबरों को नजदरअंदाज करें. मैं श्रीलांका में हूं और मैंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा नहीं की है. कृपया फर्जी खबरों से दूर रहें."

नई दिल्ली : सनथ जयसूर्या को लेकर ऐसी फर्जी खबरें आई थी कि हाल में कनाडा की यात्रा के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है. आर अश्विन ने ट्विटर पर लिखा,"सनथ जयसूर्या को लेकर जो खबर है, क्या वो सच में सही है. व्हाट्सएप पर मुझे एक खबर मिली है, लेकिन ट्विटर पर कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है."

फर्जी खबरों में ऐसा कहा गया था कि होंडा सिविक की एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है और उसकी पहचान सनथ जयसूर्या के रूप में की गई है.

  • Is the news on Sanath Jayasuriya true?? I got a news update on what's app but see nothing here on Twitter!!

    — Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
खबरों में ये भी कहा गया कि कनाडा में श्रीलंकाई उच्चायोग ने इन खबरों की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: ग्लेन मैक्ग्रा ने किया दावा, फाइनल में पहुंचेगी ये टीम

हालांकि खुद जयसूर्या ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा ही नहीं की और वो श्रीलंका में पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जयसूर्या ने कहा,"मेरी स्वास्थ्य को लेकर वेबसाइट द्वारा चलाई जा रही फर्जी खबरों को नजदरअंदाज करें. मैं श्रीलांका में हूं और मैंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा नहीं की है. कृपया फर्जी खबरों से दूर रहें."

Intro:Body:

जयसूर्या की मौत की खबर पर अश्चिन ने जताई चिंता, किया ऐसा ट्वीट



नई दिल्ली : भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या की मौत की फर्जी खबर सुनकर सोमवार को हैरान रह गए.

जयसूर्या को लेकर ऐसी फर्जी खबरें आई थी कि हाल में कनाडा की यात्रा के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है.

अश्विन ने ट्विटर पर लिखा,"सनथ जयसूर्या को लेकर जो खबर है, क्या वो सच में सही है. व्हाट्सएप पर मुझे एक खबर मिली है, लेकिन ट्विटर पर कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है."

फर्जी खबरों में ऐसा कहा गया था कि होंडा सिविक की एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है और उसकी पहचान सनथ जयसूर्या के रूप में की गई है.

खबरों में ये भी कहा गया कि कनाडा में श्रीलंकाई उच्चायोग ने इन खबरों की पुष्टि की है.

हालांकि खुद जयसूर्या ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा ही नहीं की और वो श्रीलंका में पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जयसूर्या ने कहा,"मेरी स्वास्थ्य को लेकर वेबसाइट द्वारा चलाई जा रही फर्जी खबरों को नजदरअंदाज करें. मैं श्रीलांका में हूं और मैंने हाल के समय में कनाडा की यात्रा नहीं की है. कृपया फर्जी खबरों से दूर रहें."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.