ETV Bharat / sports

क्विंटन डि कॉक ने 3TC Solidarity Cup से नाम लिया वापस, बवुमा करेंगे काइट्स की कप्तानी - सोलिडेरिटी कप

3टीसी सोलिडेरिटी कप मैच से क्विंटन डि कॉक ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद उनकी टीम काइट्स की कप्तानी टेंबा बवुमा करेंगे.

क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:18 PM IST

सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप मैच से बाहर हो गए हैं. ये मैच शनिवार को सेंचुरियन में खेला जाने वाला है.

क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक

उनकी जगह पर बल्लेबाजी के लिए रायन रिकल्टन को टीम में शामिल किया गया है और कप्तानी की जिम्मेदारी टेंबा बवुमा को दी गई है. कहा जा रहा है कि डि कॉक ने अपना नाम व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण वापस लिया है. डि कॉक से पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, सिसंदा मगाला और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी इस 3टीसी का हिस्सा नहीं होंगे.

आपको बता दें कि 27 जून को इस मैच को खेला जाने वाला था लेकिन कोरोनावायरस के कारण ये स्थगित हो गया था.

टेंबा बवुमा
टेंबा बवुमा

टीमें-

किंगफिशर्स - रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, जन्नेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, थंडो न्तिनि, गेराल्ड कोट्जी, ग्लेटॉन स्टुरमैन, तब्रैज शमसी. कोच- मिगनॉन डु प्रीज.

काइट्स- टेंबा बवुमा (कप्तान), जोन-जोन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, लुथो सिपम्ला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंरिच नॉर्टजे, रायन रिक्लटन. कोच- वान्डिले ग्वावू.

ईगल्स - एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडन मार्करम, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेर्रेन, एंडिले फेहलुक्वायो, ब्जॉर्न फॉर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी. कोच - जॉफ्रे टोयाना.

सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप मैच से बाहर हो गए हैं. ये मैच शनिवार को सेंचुरियन में खेला जाने वाला है.

क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक

उनकी जगह पर बल्लेबाजी के लिए रायन रिकल्टन को टीम में शामिल किया गया है और कप्तानी की जिम्मेदारी टेंबा बवुमा को दी गई है. कहा जा रहा है कि डि कॉक ने अपना नाम व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण वापस लिया है. डि कॉक से पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, सिसंदा मगाला और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी इस 3टीसी का हिस्सा नहीं होंगे.

आपको बता दें कि 27 जून को इस मैच को खेला जाने वाला था लेकिन कोरोनावायरस के कारण ये स्थगित हो गया था.

टेंबा बवुमा
टेंबा बवुमा

टीमें-

किंगफिशर्स - रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, जन्नेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, थंडो न्तिनि, गेराल्ड कोट्जी, ग्लेटॉन स्टुरमैन, तब्रैज शमसी. कोच- मिगनॉन डु प्रीज.

काइट्स- टेंबा बवुमा (कप्तान), जोन-जोन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, लुथो सिपम्ला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंरिच नॉर्टजे, रायन रिक्लटन. कोच- वान्डिले ग्वावू.

ईगल्स - एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडन मार्करम, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेर्रेन, एंडिले फेहलुक्वायो, ब्जॉर्न फॉर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी. कोच - जॉफ्रे टोयाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.