ETV Bharat / sports

बिना दर्शकों के क्रिकेट के स्तर में नहीं आएगी कमी: वीवीएस लक्ष्मण - VVS Laxman news

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'मैं खेल के सभी प्रशंसकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी वे वास्तव में प्रतियोगिता का आनंद लेंगे.'

VVS Laxman
VVS Laxman
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:19 AM IST

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच अगामी सत्र में दर्शकों के बिना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से क्रिकेट के स्तर में कमी नहीं आएगी.

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा.

VVS Laxman, IPL 2020
आईपीएल

लक्ष्मण ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, 'मैं खेल के सभी प्रशंसकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी वे वास्तव में प्रतियोगिता का आनंद लेंगे.'

उन्होंने कहा, 'यह मत सोचिए कि इससे क्रिकेट की ऊर्जा या गुणवत्ता में कमी आएगी.'

VVS Laxman, IPL 2020
VVS Laxman, IPL 2020

पूर्व भारतीय बल्लेबाज हालांकि यहां की पिचों को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर हैं. उन्होंने कहा, 'शायद पिचें धीमी गति की हों लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा. ऐसा हो सकता है कि हम, मैदानकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आश्चर्यचकित हो जाएं.'

उन्होंने कहा कि आउटफील्ड शानदार होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैदानकर्मी पिच का अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे. हैदराबाद की इस फ्रेंचाइजी टीम के भारतीय खिलाड़ी रविवार को दुबई पहुंचे .

VVS Laxman, IPL
यूएई के पिच

सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे देर से दुबई पहुंची. लक्ष्मण ने बताया कि टीम प्रबंधन ने 2020 सत्र की नीलामी से पहले ही मध्यक्रम के लिए युवा भारतीय बल्लेबाजों को चुनने का मन बना लिया था.

यही वजह है कि टीम ने प्रियम गर्ग, विराट सिंह और बी संदीप जैसे होनहार खिलाड़ियों को चुना. उन्होने कहा, 'नीलामी में युवा खिलाड़ियों को जानबूझकर टीम में शामिल करने की कोशिश की गई. वे युवा हैं लेकिन सभी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.'

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच अगामी सत्र में दर्शकों के बिना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से क्रिकेट के स्तर में कमी नहीं आएगी.

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा.

VVS Laxman, IPL 2020
आईपीएल

लक्ष्मण ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, 'मैं खेल के सभी प्रशंसकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी वे वास्तव में प्रतियोगिता का आनंद लेंगे.'

उन्होंने कहा, 'यह मत सोचिए कि इससे क्रिकेट की ऊर्जा या गुणवत्ता में कमी आएगी.'

VVS Laxman, IPL 2020
VVS Laxman, IPL 2020

पूर्व भारतीय बल्लेबाज हालांकि यहां की पिचों को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर हैं. उन्होंने कहा, 'शायद पिचें धीमी गति की हों लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा. ऐसा हो सकता है कि हम, मैदानकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आश्चर्यचकित हो जाएं.'

उन्होंने कहा कि आउटफील्ड शानदार होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैदानकर्मी पिच का अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे. हैदराबाद की इस फ्रेंचाइजी टीम के भारतीय खिलाड़ी रविवार को दुबई पहुंचे .

VVS Laxman, IPL
यूएई के पिच

सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे देर से दुबई पहुंची. लक्ष्मण ने बताया कि टीम प्रबंधन ने 2020 सत्र की नीलामी से पहले ही मध्यक्रम के लिए युवा भारतीय बल्लेबाजों को चुनने का मन बना लिया था.

यही वजह है कि टीम ने प्रियम गर्ग, विराट सिंह और बी संदीप जैसे होनहार खिलाड़ियों को चुना. उन्होने कहा, 'नीलामी में युवा खिलाड़ियों को जानबूझकर टीम में शामिल करने की कोशिश की गई. वे युवा हैं लेकिन सभी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.