हैदराबाद : आईपीएल के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने 18 फरवरी 2021 को ऑक्शन शेड्यूल किया गया है. अब ऐसे में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है कि पंजाब किंग्स को किन खिलाड़ियों पर बोली लगानी चाहिए.
पंजाब के लिए पिछले सीजन डेथ बॉलिंग एक समस्या बनी थी. मोहम्मद शमी के अलावा उनके पास और कोई खिलाड़ी नहीं हैं. गंभीर ने सुझाव दिया है कि भारतीय सीमर उमेश यादव पर बोली लगानी चाहिए, जिनको आरसीबी ने हाल ही में रिलीज कर दिया था. अगर वे टीम के साथ जुड़ जाते हैं तो केएल राहुल के लिए तेज गेंदबाजों को रोटेट करना आसान होगा और उनके पास अच्छे भारतीय विकल्प भी मौजूद होंगे.
गंभीर ने कहा, "वो (पंजाब किंग्स) शायद अपनी भारतीय पेस अटैक को मजबूत करेंगे. मोहम्मद शमी के अलावा उनके पास और कोई तेज गेंदबाज नहीं है."
यह भी पढ़ें- विल पुकोवस्की की होगी कंधे की सर्जरी, भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में लगी थी चोट
उन्होंने आगे कहा, "हो सकता है कि उनके लिए उमेश यादव उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं- मोहम्मद शमी और उमेश यादव नई गेंद के साथ अच्छे हैं. तो इसलिए वे अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं."