पोचेस्त्रा : अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने रविवार को भारत को हरा कर अपना पहला विश्व कप जीता. हालांकि, इस जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों जश्न मनाते हुए जोश में होश खो दिया. वो भारत के खिलाड़ियों से भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे.
इस घटना के बारे में भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि पहला अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बर्ताव 'भद्दा' था. वहीं, बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने इसे 'अप्रिय घटना' का नाम देकर माफी मांगी.गर्ग ने कहा,"इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी. हम सहज थे. ये खेल का हिस्सा है. कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं. उनकी प्रतिक्रिया भद्दी थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ठीक है, चलता है. मैच के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी आक्रामक थे जबकि उनके तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने हर गेंद पर भारतीय बल्लेबाजों के साथ छींटाकशी की. विजयी रन लेने के बाद भी उनका रवैया ऐसा ही था."
वहीं, अकबर अली ने कहा,"जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ. फाइनल में जज्बात उमड़ आते हैं और कई बार खिलाड़ियों का उन पर काबू नहीं रहता. उन्होंने कहा कि युवाओं को इससे बचना चाहिए. हमें विरोधी का सम्मान करना चाहिए, खेल का सम्मान करना चाहिए. क्रिकेट भद्रजनों का खेल है. मैं अपनी टीम की ओर से माफी मांगता हूं. भारत ने पिछले साल एशिया कप फाइनल और त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था."
यह भी पढ़ें- IND VS NZ: आखिरी वनडे से पहले शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बताई ये खास प्लानिंग
अली ने आगे कहा,"भारत बांग्लादेश प्रतिद्वंद्विता ऐसी ही है. हम एशिया कप फाइनल में उनसे हारे थे तो मुझे लगता है कि कहीं बदले की बात खिलाडि़यों के जहन में थी. मैं उनकी ओर से माफी मांगता हूं."