मेरठ : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पर अपने पड़ोसी और बच्चे को मारने का आरोप लगा है. प्रवीण के पड़ोसी और पीड़ित दीपक शर्मा के अनुसार, "शनिवार को तीन बजे के करीब मैं बस स्टॉप पर अपने बेटे का इंतजार कर रहा था. तभी प्रवीण उधर से अपनी कार में आए और उन्होंने पहले तो बस ड्राइवर को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और फिर उसने मुझसे भी अभद्र भाषा में बात की."
उन्होंने कहा, "इसके बाद प्रवीण ने मुझे मारा और फिर मेरे सात साल के बच्चे को भी धक्का दे दिया. मेरे हाथ में फ्रेक्चर आई है."
ये भी पढ़े- IPl Auction 2019: 332 खिलाड़ियों की लगेगी इस बार बोली, देखिए पूरी लिस्ट
इस बीच, पीड़ित दीपक शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और कहा था कि क्योंकि मामला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से संबंधित है, इसलिए उन्हें ऊपर वाले अधिकारी के पास जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "पुलिस अब हम पर समझौता करने का दबाव बना रही है. अब मुझे जान से मारने की भी धमकी मिल रही है."
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण ने इस घटना के बारे में मीडिया से बात करने से मना कर दिया.