सेंट जॉन (एंटीगुआ): वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.
उन्होंने यहां एंटीगा में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये उपलब्धि हासिल की. इस उपलब्धि के साथ ही पोलार्ड हर्षल गिब्स और युवराज सिंह की सुची में शामिल हो गए.
युवराज और गिब्स दोनों ने ही इंटरनेशलन क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था.
-
Beast Power Kieron Pollard hits Akila Dhananjaya for Six Sixes in a single over hitting some of the amazing shots in the park. Enjoy the ride.#Mumbai #mumbaiindians @mipaltan#WIvSL #Pollard #Sixers #ViralVideo pic.twitter.com/KOqrdUj8QE
— 🌿Epitomethinker🌿💫 (@Epitomethinker) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Beast Power Kieron Pollard hits Akila Dhananjaya for Six Sixes in a single over hitting some of the amazing shots in the park. Enjoy the ride.#Mumbai #mumbaiindians @mipaltan#WIvSL #Pollard #Sixers #ViralVideo pic.twitter.com/KOqrdUj8QE
— 🌿Epitomethinker🌿💫 (@Epitomethinker) March 4, 2021Beast Power Kieron Pollard hits Akila Dhananjaya for Six Sixes in a single over hitting some of the amazing shots in the park. Enjoy the ride.#Mumbai #mumbaiindians @mipaltan#WIvSL #Pollard #Sixers #ViralVideo pic.twitter.com/KOqrdUj8QE
— 🌿Epitomethinker🌿💫 (@Epitomethinker) March 4, 2021
पोलार्ड ने श्रीलंका के अकिला धनंजय को पारी के छठे ओवर में ये कारनामा किया. ये धनंजय का तीसरा ओवर था. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली और फिर तीसरे ओवर में 36 रन लुटा डाले.
2007 में युवराज सिंह ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे.
युवराज से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में इस कारनामे को अंजाम दिया था. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बुंगे के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर सिक्स लगाए थे.
बता दें कि तीन मैचों की जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने के बाद विंडीज की टीम को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में विंडीज ने धाकड़ शुरुआत की और कप्तान पोलार्ड के 6 छक्कों की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम किया. इस तरह सीरीज में भी 1-0 से श्रीलंका के खिलाफ विंडीज ने बढत हासिल कर ली है.