ETV Bharat / sports

तीन साल बाद फिर विंडीज क्रिकेट टीम को संभालेंगे फिल सिमंस, बने मुख्य कोच

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:08 AM IST

फिल सिमंस को वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. ये पद वे चार साल के लिए संभालेंगे.

Phil Simmons

सेंट जॉन्स : क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाड़ी फिल सिमंस को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ती चार सालों के लिए इस पद के लिए हुई है. इतना ही नहीं बोर्ड ने पैनल के अन्य पदों के लिए भी नियुक्ती की है.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्कर्लिट ने कहा,"फिल समंस को वापस लाने के पीछे ये मकसद नहीं था कि पहले जो कुछ हुआ था उसे ठीक करना है. लेकिन मुझे लगता है कि बोर्ड ने पद के लिए बिलकुल सही इंसान को चुना है. मैं फ्लॉइड रीफर को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने इंट्रिम कोच रह कर काम किया."

Phil Simmons
Phil Simmons
गौरतलब है कि सिमंस विंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके थे. उनके कार्यकाल में टीम ने 2016 आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने जिन्होंने 2019 विश्व कप में क्वालिफाई करने में मदद की.

यह भी पढ़ें- PSG ने बताया, नेमार चार हफ्तों के लिए होंगे फुटबॉल से दूर

इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में इस साल के कैरेबियाई प्रीमियर लीग सीजन में में बार्बडॉस ट्राइडेंट्स ने टाइटल जीत लिया था.

सेंट जॉन्स : क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाड़ी फिल सिमंस को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ती चार सालों के लिए इस पद के लिए हुई है. इतना ही नहीं बोर्ड ने पैनल के अन्य पदों के लिए भी नियुक्ती की है.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्कर्लिट ने कहा,"फिल समंस को वापस लाने के पीछे ये मकसद नहीं था कि पहले जो कुछ हुआ था उसे ठीक करना है. लेकिन मुझे लगता है कि बोर्ड ने पद के लिए बिलकुल सही इंसान को चुना है. मैं फ्लॉइड रीफर को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने इंट्रिम कोच रह कर काम किया."

Phil Simmons
Phil Simmons
गौरतलब है कि सिमंस विंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके थे. उनके कार्यकाल में टीम ने 2016 आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने जिन्होंने 2019 विश्व कप में क्वालिफाई करने में मदद की.

यह भी पढ़ें- PSG ने बताया, नेमार चार हफ्तों के लिए होंगे फुटबॉल से दूर

इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में इस साल के कैरेबियाई प्रीमियर लीग सीजन में में बार्बडॉस ट्राइडेंट्स ने टाइटल जीत लिया था.

Intro:Body:

तीन साल बाद फिर विंडीज क्रिकेट टीम को संभालेंगे फिल सिमंस, बने मुख्य कोच





फिल सिमंस को वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. ये पद वे चार साल के लिए संभालेंगे.

सेंट जॉन्स : क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाड़ी फिल सिमंस को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ती चार सालों के लिए इस पद के लिए हुई है. इतना ही नहीं बोर्ड ने पैनल के अन्य पदों के लिए भी नियुक्ती की है.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्कर्लिट ने कहा,"फिल समंस को वापस लाने के पीछे ये मकसद नहीं था कि पहले जो कुछ हुआ था उसे ठीक करना है. लेकिन मुझे लगता है कि बोर्ड ने पद के लिए बिलकुल सही इंसान को चुना है. मैं फ्लॉइड रीफर को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने इंट्रिम कोच रह कर काम किया."

गौरतलब है कि सिमंस विंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके थे. उनके कार्यकाल में टीम ने 2016 आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने जिन्होंने 2019 विश्व कप में क्वालिफाई करने में मदद की.

इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में इस साल के कैरेबियाई प्रीमियर लीग सीजन में में बार्बडॉस ट्राइडेंट्स ने टाइटल जीत लिया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.