ETV Bharat / sports

पीटर फुल्टन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा - पीटर फुल्टन

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन ने बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. फुल्टन को अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था.

Peter Fulton
Peter Fulton
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:24 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन कैंटरबरी के मुख्य कोच का पद संभालने वाले हैं और इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी. फुल्टन ने न्यूजीलैंड के लिए 2004 से 2014 तक 49 वनडे, 23 टेस्ट और 12 टी-20 मैच खेले हैं.

साल 2004 से लेकर 2014 तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने 2017 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन को अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की.

New Zealand Cricket, Peter Fulton
न्यूजीलैंड क्रिकेट

फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, "राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया."

उन्होंने कहा कि वह कैंटरबरी के साथ जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड टीम के साथ मैंने अपने समय का लुत्फ उठाया है, लेकिन मैं हमेशा से मुख्य कोच बनना चाहता था वो भी अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ जो इस पद के साथ आती है."

New Zealand Cricket, Peter Fulton
पीटर फुल्टन

उन्होंने कहा, "ऐसा करने का मौका मुझे एक राज्य के साथ मिल रहा है मैं इसे लेकर काफी जुनूनी हूं."

एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नयी नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया."

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन कैंटरबरी के मुख्य कोच का पद संभालने वाले हैं और इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी. फुल्टन ने न्यूजीलैंड के लिए 2004 से 2014 तक 49 वनडे, 23 टेस्ट और 12 टी-20 मैच खेले हैं.

साल 2004 से लेकर 2014 तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने 2017 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन को अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की.

New Zealand Cricket, Peter Fulton
न्यूजीलैंड क्रिकेट

फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, "राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया."

उन्होंने कहा कि वह कैंटरबरी के साथ जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड टीम के साथ मैंने अपने समय का लुत्फ उठाया है, लेकिन मैं हमेशा से मुख्य कोच बनना चाहता था वो भी अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ जो इस पद के साथ आती है."

New Zealand Cricket, Peter Fulton
पीटर फुल्टन

उन्होंने कहा, "ऐसा करने का मौका मुझे एक राज्य के साथ मिल रहा है मैं इसे लेकर काफी जुनूनी हूं."

एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नयी नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.