कराची: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पेशावर ने क्वेटा को 6 विकेट से हरा दिया है.
पेशावर की जीत के हीरो कामरान अकमल रहे जिन्होंने मात्र 55 गेंदों पर शानदार 101 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े.
पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. क्वेटा के लिए ओपनिंग पर उतरे जेसन रॉय और शेन वॉटसन उतरे दोनों ने टीम को शुरूआत तो अच्छी दी लेकिन दोनों खिलाड़ी इस साझेदारी को बड़ा बनाने में नाकामयाब रहे.
शेन वॉटसन 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जेसन रॉय एक छोर से टीम को सभालते रहे उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 57 गेंदों में 73 रन बनाए. उनका साथ टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने दिया जिन्होंने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए.
ये भी पढ़े- ICC Women T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया
जिसकी मदद से क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे पेशावर जाल्मी के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई कमरान अकमल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 3 ओवरों में 40 रन बना डाले.
लेकिन चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम बेंटन का विकेट गिर गया. उन्हें तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने सरफराज के हाथों कैच करा दिया.
लेकिन कामरान अकमल अपनी शानदारी पारी को जारी रखने में कामयाब रहे और उन्होंने 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. ये उनके पीएसएल करियर का तीसरा शतक था.
उनका साथ हैदर अली ने निभाया जिन्होंने 28 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. जिसकी मदद से पेशावर ने 149 रनों के लक्ष्य को 9 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.