कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जैविक रूप से सुरक्षित बबल तैयार करने में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मदद मांगी है.
जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी. उनके टी20 और वनडे मैच मुल्तान और रावलपिंडी में होने की संभावना है.
पीसीबी के एक सूत्र ने एक मीडिया एजेंसी ने कहा, "दोनों स्थानों पर विचार हो रहा है क्योंकि वहां पर राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप जैव सुरक्षित माहौल में होगी."
पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी चार मैच भी पांच नवंबर से लाहौर में आयोजित कराएगा.
बता दें कि इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का दौरा और बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव के तहत बायो-बबल बनाने का खाका तैयार किया है जिसका अनुमानित खर्च 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 160 करोंड रूपये) है.
भारतीय टीम को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक प्रसारण कंपनी के साथ संबंध बनाये रखने और प्रसारण अधिकार को बचाने के मकसद से आगामी टूर्नामेंटों के बायो-बबल के लिए 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का बजट तैयार किया है."
CS द्वारा एक बयान में कहा गया, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंटों को संक्रमण (कोविड-19 महामारी) से बचाने के लिए बायो-बबल बनाने को लेकर दृढ़ संकल्प है." पहले से वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोविड-19 महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है और उसके लिए भारतीय टीम का दौरा काफी मायने रखता है.