कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले घरेलू सत्र के लिए 40 वर्ष से कम उम्र के पूर्व खिलाड़ियों से आवेदन मंगवाए हैं जो कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. बोर्ड ने एक बयान में कहा, ''इससे पूर्व खिलाड़ियों के कैरियर विकल्प बढेंगे जो मैच रैफरी या अंपायरों के रूप में काम कर सकेंगे, बाद में वे अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी भी बन सकते हैं'' फिलहाल पाकिस्तान से सिर्फ अलीम डार आईसीसी मैच अधिकारियों की एलीट पैनल में हैं.
-
PCB invites former cricketers to take the field againhttps://t.co/dyDbmWzWAr pic.twitter.com/ljSBo9yvfc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PCB invites former cricketers to take the field againhttps://t.co/dyDbmWzWAr pic.twitter.com/ljSBo9yvfc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 29, 2020PCB invites former cricketers to take the field againhttps://t.co/dyDbmWzWAr pic.twitter.com/ljSBo9yvfc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 29, 2020
पीसीबी ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटरों को हाई परफार्मेंस कार्यक्रम में विभिन्न कोचिंग भूमिकाओं के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद अब पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटरों को मैच अधिकारियों की भूमिका के लिए आवेदन करने को आमंत्रित किया.
पीसीबी के हाई परफार्मेंस के निदेशक, नदीम खान ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट ने कुछ महान क्रिकेट दिमाग तैयार किए हैं और इसका उपयोग करने का समय आ गया है.
उन्होंने कहा, "मैच अधिकारियों की भूमिका के लिए 40 वर्ष से कम आयु वाले क्रिकेटरों और कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हो को आमंत्रित करने का हमारा निर्णय है.''