कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर गुरुवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 की नीलामी में जमकर पैसा बरसा. कमिंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बीच कड़ी टक्कर चली, जिसमें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हो गई और 15.50 करोड़ रुपये में अपने साथ ले गई.
इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था. कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे. कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वहीं, आईपीएल में भी इनका दम देखने का मिला है. उन्होंने 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.29 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट फिगर 20 रन देकर दो विकेट लेने का रहा है. उन्होंने अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है.