लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के ऋषभ पंत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता है और इसी फॉर्म में खेलते रहने पर वह भारत के लिए मैच जीत सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में पिछले महीने भारत की ऐतिहासिक जीत के शिल्पकारों में से एक पंत को मंगलवार को आईसीसी ने महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया.
वॉन ने कहा, "वह बेन स्टोक्स के साथ सबसे ज्यादा मनोरंजक क्रिकेटरों में से है. वह बल्लेबाजी करता है तो मैं जरूर देखता हूं."
उन्होंने कहा, "वह 11 साल के बच्चे की तरह इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ खेलता रहा तो विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौतियां पेश करेगा."
उन्होंने कहा, "सहवाग विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देता था और पंत में भी वही क्षमता है. वह गलतियां करेगा और कम स्कोर पर भी आउट हो जाएगा लेकिन मैच भी जिताएगा."