हैदराबाद : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से गुरुवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली को ट्रोल कर दिया. उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला जिसके बाद हसन तो काफी ट्रोल हुए ही लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इस बात से नाराज हुए और आईसीसी पर को ही ट्रोल कर दिया.
-
Your profile picture vs the full picture 😄#PAKvSA pic.twitter.com/jMw1niI0co
— ICC (@ICC) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Your profile picture vs the full picture 😄#PAKvSA pic.twitter.com/jMw1niI0co
— ICC (@ICC) January 28, 2021Your profile picture vs the full picture 😄#PAKvSA pic.twitter.com/jMw1niI0co
— ICC (@ICC) January 28, 2021
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन जिस तरह से हसन आउट हुए, उसका आईसीसी ने मजाक उड़ाया था. उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया था. आईसीसी ने दो फोटो शेयर की पहली फोटो आधी थी जिसमें हसन बल्ला घुमाते हुए दिख रहे थे और दूसरी फोटो पूरी थी जिसमें वो बोल्ड होते दिख रहे थे. इस पर आईसीसी ने कैप्शन लिखा- आपकी प्रोफाइल फोटो बनाम आपकी पूरी फोटो.
ये पोस्ट चंद सेकेंड्स में वायरल हो गया और भारतीय फैंस ने इसका खूब मजाक उड़ाया लेकिन पाकिस्तानी फैंस इस बात से नाराज हुए. कई लोगों का कहना था कि आईसीसी टेलएंडर्स का काफी ज्यादा मजाक बनाता है.
यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे विजय शंकर, सामने आईं विवाह की तस्वीरें
कई पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि आईसीसी का एडमिन कोई भारतीय है. और किसी ने तो कहा कि आईसीसी का फुलफॉर्म 'इंडियन क्रिकेट काउंसिल' है.