कराची : पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां वो तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान महिला टीम को डरबन में अपना पहला और अंतिम मैच खेलना है.
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 जनवरी को डरबन में होगा. इसके अलावा दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर 23 जनवरी को होगा. तीसरा वनडे पीटरमेरिटजबर्ग में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 26, 29 और 31 जनवरी को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
पीसीबी की महिला राष्ट्रीय चयन समिति ने 27 महिला क्रिकेटरों को ट्रेनिंग कैम्प के लिए बुलाया है, जोकि कराची के मोहम्मद हनीफ हाई परफॉर्मेस सेंटर में 20 दिसंबर से शुरू होगा.
इन 27 में से 18 खिलाड़ियों का चयन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए होगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन 31 दिसंबर को किया जाएगा.
पाकिस्तान की टीम 11 जनवरी को डरबन पहुंचेगी और फिर उसके बाद खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे और अपनी ट्रेनिंग करेंगे. कैम्प से जुड़ने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है. कैम्प में पहुंचने के बाद इनका फिर से टेस्ट होगा.
पिछले 18 महीने के अंदर पाकिस्तान महिला टीम का यह दूसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा. टीम ने इससे पहले मई 2019 में भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था.