कराची: पाकिस्तान क्रिकेट के नए मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम 26 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे.
पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ फरवरी तक रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. जिसका पहला मुकाबला 11 फरवरी , दूसरा 13 और अंतिम 14 फरवरी को आयोजित होगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: विराट का तूफानी शतक, झारखंड की असम पर आसान जीत
वसीम ने कहा कि टीम को एक हफ्ते बाद 16 खिलाड़ियों की कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं टीम को अंतिम रूप देने से पहले कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और प्रांतीय टीमों के मुख्य कोचों से सलाह मशविरा कर रहा हूं."
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), फैफ डुप्लेसी, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एंगिडी, रैसी वैन डर डुसेन, एनरिच नॉर्टजे, वियान मल्डर, लूथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सैरल एरवी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डैरिन डुपाविलन, ऑटनिल बार्टमैन.