ETV Bharat / sports

ENGvsPAK: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 196 रनों का लक्ष्य - Fakhar Zaman

मैनचेस्टर टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने शिर्ष बल्लेबाजो के दम पर 196 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है, वहीं मेजबान टीम की तरफ से आदिल राशिद ने दो और क्रिस जॉर्डन तथा टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिया.

ENGvsPAK
ENGvsPAK
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:09 PM IST

मैनचेस्टर: अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (69) और कप्तान बाबर आजम (56) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी दूसरे टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को आजम और फखर जमान (36) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 72 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरूआत दी. लंबी होती जा रही इस साझेदारी को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तोड़ा. राशिद ने जमान को टॉम बेंटन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई.

जमान ने 22 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. जमान के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान आजम भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए. आजम ने हफीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. आजम भी राशिद का ही शिकार बने.

कप्तान बाबर आजम
कप्तान बाबर आजम

कप्तान आजम के करियर का ये 14वां अर्धशतक है. उन्होंने 44 गेंदों पर सात चौके लगाए. आजम के पवेलियन लौटने के बाद हफीज ने बीच के आवरों में शोएब मलिक(14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

मलिक टीम के 162 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौका लगाया. मलिक के आउट होने के बाद हफीज ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया और इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की.

हफीज ने 36 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्का लगाया. उन्हें टॉम कुरैन ने कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच कराया. इफ्तिखार ने नौ गेंदों पर आठ रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से राशिद ने दो और क्रिस जॉर्डन तथा टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिया.

मैनचेस्टर: अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (69) और कप्तान बाबर आजम (56) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी दूसरे टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को आजम और फखर जमान (36) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 72 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरूआत दी. लंबी होती जा रही इस साझेदारी को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तोड़ा. राशिद ने जमान को टॉम बेंटन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई.

जमान ने 22 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. जमान के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान आजम भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए. आजम ने हफीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. आजम भी राशिद का ही शिकार बने.

कप्तान बाबर आजम
कप्तान बाबर आजम

कप्तान आजम के करियर का ये 14वां अर्धशतक है. उन्होंने 44 गेंदों पर सात चौके लगाए. आजम के पवेलियन लौटने के बाद हफीज ने बीच के आवरों में शोएब मलिक(14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

मलिक टीम के 162 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौका लगाया. मलिक के आउट होने के बाद हफीज ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया और इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की.

हफीज ने 36 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्का लगाया. उन्हें टॉम कुरैन ने कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच कराया. इफ्तिखार ने नौ गेंदों पर आठ रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से राशिद ने दो और क्रिस जॉर्डन तथा टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.