लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसके साथ ही घोषणा की कि वो हसन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक वित्तीय सहायता भी देगा. वो अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं.
पीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार हसन ने पीठ दर्द से उबरने के लिए लाहौर स्थित न्यूरोसर्जन आसिफ बाशिर, ऑस्ट्रेलिया के पीटर ओ सुलिवान और पीसीबी चिकित्सा टीम की देखरेख में पिछले सप्ताह दो घंटे तक ऑनलाइन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लिया था.
पीसीबी के चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख डा. सोहेल सलीम ने कहा, ''अभी वो इस कार्यक्रम के शुरुआती चरण में है. हम अगले पांच सप्ताह तक उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे.'' चोट के कारण बाहर होने से उन्हें पिछले महीने केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली थी.
हसन अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 वनडे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 29.03 की औसत के साथ 82 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 30 टी-20 और 9 टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 35 और 31 विकेट लिए है.