कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि मनी ने पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों को गुरुवार को एक आभासी बैठक के दौरान कहा था कि पीएसएल के छठे सत्र के बचे हुए मैच जून में पूरे किए जाएंगे.
सूत्र ने बताया, ''मनी ने ये स्पष्ट किया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजित होने की संभावना बहुत कम है. इसमें भाग लेने वाली टीमों की अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण इसे 2023 तक टाल दिया जाएगा.''
पीसीबी अध्यक्ष ने फ्रेंचाइजी मालिकों से कहा कि एशिया कप की नई तारीखों का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक में किया जाएगा. पीएसएल के दौरान इस महीने की शुरूआत में खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और छह क्लबों के मालिकों ने गुरूवार को ये फैसला किया कि बाकी 20 मैच कराची में ही खेले जाएंगे जहां पहले 14 मैच खेले गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 26 जून को इंग्लैंड रवाना होना है जिससे पहले ही ये मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- India vs England T20I series: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद ये टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई थी चूंकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य था.