लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) ने गुरुवार को बताया है कि उसने पांच रिजर्व खिलाड़ी और बैकअप सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट कराया है.
जिन पांच खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ है उनमें बिलाल आसिफ, इमरान बट, मोहम्मद नवाज, मुसा खान और रोहेल नजीर के अलावा मैसयोर मोहम्मद इमरान शामिल हैं.
बिलाल, इमरान, नवाज और मुसा को 12 जून को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, जबकि रोहेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था.
![PCB, COVID test](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/121593096667927-30_2506email_1593096679_500.jpg)
इससे पहले के दो चरणों में पाकिस्तान के कुल 10 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनका शुक्रवार को दोबारा टेस्ट होगा. पीसीबी सभी टेस्ट के बारे में शनिवार को जानकारी देगी.
पाकिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन उन्होंने निजी तौर पर अपना टेस्ट कराया जिसमें वह निगेटिव पाए गए. इस पर पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने निराशा जताई है.
वसीम ने हफीज द्वारा बिना बोर्ड को सूचित किए सर्वाजनिक तौर पर परिणाम बताने के बाद अपनी नाराजगी जताई है.
![PCB, COVID test](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/131593096667926-24_2506email_1593096679_912.jpg)
बता दें कि पाकिस्तान की टीम को इस महीने के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है.
मंगलवार को फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, वहाब रियाज और वहाब रियाज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इससे पहले सोमवार को हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जबकि उस्मान शिनवारी और इमाद वसीम स्वस्थ्य बताए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने सोमवार को तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा था कि यह चिंता की बात है लेकिन दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है.